बक्सर । होली बीत चुका है और अब बाजारों में ईद को लेकर चहल पहल देखने को मिल रही है. रमजान का पाक महीना चल रहा है. जहां कुछ दिनों में अब ईद भी आने वाली है. तो अगर आपको भी रमजान या ईद के लिए खरीदारी करनी है तो बिना देरी के आपके अपने शहर डुमरांव के स्टेशन रोड स्थित नंदिनी मॉल में आज ही शॉपिंग करें यहां आपको ब्रांडेड कपड़े इतने सस्ते में मिलेंगे जहां आपको पूरा बाजार खरीदने का मन करेगा. नंदिनी मॉल में महिलाओ बच्चों के लिए डिजाइन कपड़े तो बड़ों को मोदी कुर्ता लुभा रहा है. ईद त्योहार की जरूरी खरीद फरोख्त का दौर शुरू हो गया है. काटन कुर्ता, कुर्ती, और प्रिटेड काटन शूट की खरीद अधिक हो रही है. बता दें कि इससे पहले नंदिनी मॉल का दो प्रतिष्ठान करनामेपुर तथा ब्रह्मपुर में ग्राहकों का दिल जीत चुका है वही अब नंदिनी मॉल का तीसरा प्रतिष्ठान डुमराँव के ग्राहकों के लिए फर्स्ट च्वाइस बन गया है.
अनारकली, शरारा और गरारा के साथ राजस्थानी और पाकिस्तानी सलवार सूट की मांग बढ़ी है खासकर भारी एंब्रॉयडरी वाले सूट पसंद किए जा रहे हैं, जिनमें चिकनकारी, जरदोजी, गोटा-पट्टी और सीक्विन वर्क वाले डिजाइन शामिल हैं. मिंट ग्रीन, पेस्टल पिंक, रॉयल ब्लू और मरून जैसे रंगों के सूट ज्यादा बिक रहे हैं. इसके अलावा इस मॉल में ग्राहकों को मेन्स वियर, लेडिज वियर और किड्स वियर के लिए बेहतरीन कलेक्शन मिल रहा है, वह भी किफायती दरों पर. साथ ही यहां हर कपड़ा बाजार से सस्ते दामों पर उपलब्ध है, जिससे स्थानीय लोगों को किफायती खरीदारी का लाभ मिल रहा है.
0 Comments