बक्सर । अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह ने सोमवार को राजपुर प्रखंड अंतर्गत सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, प्रभारी पदाधिकारी विशेष सर्वे शिविर, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक (लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान) अनुपस्थित पाए गए।
इन कार्यालयों के कई कर्मी भी अनुपस्थित पाए गए। अपर समाहर्ता ने अनुपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण करने के लिए जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल को निरीक्षण प्रतिवेदन प्रतिवेदित किया। साथ ही सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि ससमय कार्यालय में उपस्थित रहें। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि आम नागरिकों की जानकारी के लिए अनुपस्थिति के संबंध में कोई सूचना प्रदर्शित नहीं है।
अपर समाहर्ता ने कहा कि पूर्व में भी निर्देश दिया गया था कि किसी अन्य कार्य में प्रतिनियुक्ति के कारण कार्यालय से बाहर रहने की स्थिति में सूचना पट्ट पर प्रदर्शित कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि आगंतुक नागरिकों को कोई कठिनाई नहीं हो। परंतु इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments