बक्सर । प्रताप सागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल के प्रांगण में सोमवार को विश्व टीबी दिवस के मौके पर एएनएम नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। इसी कड़ी में नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने मेथोडिस्ट अस्पताल के अधीक्षक डा. आरके सिंह, मेथोडिस्ट के स्टेट मैनेजर विजय कुमार सिंह, महिला चिकित्सक डा. स्वर्णिमा, डा. जोसफीन एवं डा. अरजीत कुमार,इफ्तकार ,मार्कण्डेय सिंह,डॉ निभा, अमैंरा सिंह की मौजूदगी में टीबी रोक के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।
छात्राओं ने मंचित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दर्शकों को टीबी (यक्ष्मा) रोग के लक्षणों व उनके बचाव सहित सही इलाज के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक करने का कार्य किया। वही निदेशक डा. विजय बहादुर सिंह द्वारा टीबी उन्मूलन को तैयार किए गए पटकथा पर छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक ने छात्राओं को साधुवाद प्रदान करते हुए उन्हें सम्मानित किया। डॉ. आर.के. सिंह ने कहा कि "जागरूकता ही हर बीमारी का सबसे प्रभावी इलाज है।" इसी संदेश को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे अपने परिवार और समाज में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करें।
डॉ आरके सिंह ने कहा कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है,हालांकि अब इसका इलाज आसान हो चुका है। इस रोग का इलाज हर जगह होने लगा है। टीबी का कीटाणु हर जगह विद्यमान रहता है। उन्होंने कहा कि भीड़ में रहने वाले लोगों के लिए मास्क का उपयोग जरूरी है। कुपोषण का शिकार हुए लोगों को टीबी रोग जल्द हो जाता है। उन्होंने बताया कि यदि घर के किसी सदस्य को टीबी है, तो यह आसानी से अन्य लोगों में फैल सकती है। इससे बचाव के लिए रोगी को घर में मास्क पहनना चाहिए और डॉक्टर द्वारा दी गई दवाओं का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। साथ ही, समय-समय पर बलगम की जांच कराना भी आवश्यक है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments