Ad Code


बिहार सेंट्रल स्कूल में बाल दिवस पर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन-





बक्सर । गुरुवार को नगर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल परिसर में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया।  इस अवसर पर बच्चों के बीच अलग अलग खेल, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम  का आयोजन किया गया।



मौके पर विद्यालय की उपनिदेशिका उर्मिला सिंह व सचिव सरोज सिंह उपस्थित रहे। श्री सिंह  ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू, जिन्हें बच्चे प्यार से चाचा नेहरू बुलाते थे, भारत के पहले प्रधानमंत्री थे। 14 नवंबर को उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेहरू ने 1947 से 1964 तक देश का नेतृत्व किया, विभाजन और आर्थिक चुनौतियों का सामना करते हुए भारत को आजादी के बाद के दौर में आगे बढ़ाया। साथ ही उन्होंने बच्चों का सर्वांगीण विकास व नैतिक मूल्यों की उन्नति हेतु  बच्चों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोई भी दिवस तभी सार्थक बनता है जब उसे मानने वाले या यह जिसके निमित्त है वह अपने कर्तव्यों के प्रति सच्ची लगन व श्रद्धा रखता हो।



कार्यक्रम में उन बच्चों को प्रमाण पत्र मेडल और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया जिन्होंने विद्यालय के अर्धवार्षिक परीक्षा में सर्वोत्तम प्रदर्शन किया। नर्सरी में कृष्ण कुमार, प्रेप में अपराजिता व शिवम, वर्ग प्रथम में साक्षी सिंह, वर्ग 2 में कृष्ण कुमार, वर्ग 3 में अगस्त्य व वैष्णवी, वर्ग 4 में दक्ष कुमार सिंह व विक्रांत सिंह, वर्ग 5 में सूरज कुमार वर्मा, वर्ग 7 में पलक श्रीवास्तव व किशन राज वर्मा, वर्ग 8 में नीरज दुबे, श्वेतांक पांडे, 9 वीं में राज सिंह एवं विकास कुमार, वर्ग 10th में स्वीटी एवं आरजू कुमारी को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

दूसरी तरफ ड्राइंग का कंपटीशन में सफल प्रतियोगी को ड्राइंग का फुल सेट और ड्राइंग मटेरियल देखकर पुरस्कृत किया गया। जिसमे काजल, आदर्श तिवारी, जानवी, अनुराग, वंशिका व अंकुश शामिल रहे । पुरस्कार पुरस्कार पाकर बच्चे काफी खुश थे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu