Ad Code


कांग्रेस कार्यालय में 135वीं जयंती पर याद किए गए पंडित जवाहर लाल नेहरू




बक्सर : जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यालय में स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 135वीं जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को पुरस्कार वितरित किए गए, और बच्चों को पुस्तकों एवं कलम देकर सम्मानित किया गया. बाल दिवस के अवसर पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने की.



डॉ. पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित नेहरू ने आजादी के बाद देश को एकजुट किया और विपक्षी सदस्यों के साथ संवाद कर देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया. उन्होंने कहा, "आज देश में जो बड़े-बड़े उद्योग और परियोजनाएं दिख रही हैं, वे नेहरू जी की दूरदर्शिता का परिणाम हैं. उनके आदर्शों पर चलते हुए हमें भारत को सशक्त और समृद्ध बनाने का संकल्प लेना चाहिए."


उन्होंने बच्चों को नेहरू का प्रिय बताते हुए कहा कि नेहरू हमेशा बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उनके बेहतर भविष्य की दिशा में कार्यरत रहे. नेहरू ने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आईआईटी और एम्स जैसी संस्थाओं की स्थापना की, जिससे देश में शिक्षा और स्वास्थ्य का विकास हुआ. पांडेय ने कहा, "आज कुछ लोग नेहरू के आदर्शों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, जो अत्यंत दुखद है."

कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. सत्येंद्र ओझा, त्रियोगी नारायण मिश्रा, विनय कुमार सिंह, निर्मला देवी, संजय कुमार दुबे उर्फ पप्पू दुबे, अभय मिश्रा, अजय यादव, धनु ठाकुर, बब्बन तुरहा, दिवाकर तुरहा, सत्यनारायण सेठ, छोटू तुरहा, संतोष कुमार तुरहा, मनराम भुवर प्रसाद तुरहा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu