Ad Code


जिला फुटबॉल संघ की वार्षिक बैठक और चुनाव सम्पन्न, डॉ. रमेश सिंह बने अध्यक्ष, जनार्दन यादव को मिली सचिव की जिम्मेदारी



बक्सर । जिला फुटबॉल संघ की वार्षिक आमसभा व चुनाव मंगलवार को डुमरांव स्थित संत जान सेकेंड्री स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. रमेश सिंह ने की। इस मौके पर बिहार फुटबॉल संघ के पर्यवेक्षक श्री रबींद्र प्रसाद सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे।


बैठक की शुरुआत संगठन के पुराने कार्यों की समीक्षा और आगामी गतिविधियों की रूपरेखा तय करने के साथ हुई। इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें जिले के 16 मान्यता प्राप्त क्लबों ने हिस्सा लिया।


सर्वसम्मति से डॉ. रमेश सिंह को पुनः अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई, वहीं सचिव पद पर जनार्दन सिंह यादव को चुना गया। इस दौरान किसी भी पद के लिए मतदान की नौबत नहीं आई, क्योंकि सभी पदों पर सहमति से नामांकन हुआ और निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ।

चुनाव के बाद आयोजित संबोधन में डॉ. रमेश सिंह ने सभी सदस्यों का आभार जताया और कहा कि उनका उद्देश्य जिले में फुटबॉल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। उन्होंने युवाओं को खेल से जोड़ने, प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन पर जोर दिया।




पर्यवेक्षक रबींद्र प्रसाद सिंह ने संघ के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि बक्सर फुटबॉल के क्षेत्र में संभावनाओं से भरा जिला है और यहां के खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए संघ की भूमिका अहम होगी।

बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संघ के कोषाध्यक्ष द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में कई खेलप्रेमी, कोच व पदाधिकारी मौजूद रहे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu