Ad Code


मुंबई में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हुए डॉ दिलशाद आलम




बक्सर । मुंबई के प्रतिष्ठित होटल ताज पैलेस में डॉक्टर दिलशाद को मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के बैनर तले मशहूर अदाकारा अमीषा पटेल ने राष्ट्रीय अवॉर्ड और इंडियन डॉक्टर्स प्राइड अवॉर्ड से सम्मानित किया. इस अवसर पर डॉक्टर दिलशाद के सामाजिक और चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की गई. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से लगभग 50 चिकित्सक उपस्थित थे.




राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित सिंह ने अपने वक्तव्य में डॉक्टर दिलशाद को समाज की धरोहर बताया और कहा कि समाज को चाहिए कि ऐसे महान कार्यकर्ताओं को संभाल कर रखे. डॉक्टर दिलशाद ने अपने चिकित्सा जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल किया है, परंतु इसके साथ ही वे सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना, गरीबों की मदद करना, मरीजों की देखभाल और अन्य समाजसेवा कार्यों में खुद को समर्पित किया है. उनकी समाजसेवा की शुरुआत कोरोना काल से नहीं, बल्कि पिछले 14 वर्षों से है. डॉक्टर दिलशाद का मानना है कि समाज का प्यार और आशीर्वाद ही उनके कार्यों का प्रेरणा स्रोत है, और यही उन्हें आगे बढ़ने की शक्ति देता है.


समारोह में अमीषा पटेल ने कहा, "आप सभी पर्दे के बाहर के हीरो हैं, और मैं पर्दे पर आपके कार्यों को सामने लाने का प्रयास करती हूं." उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाले सभी चिकित्सकों को बधाई दी और समाज के प्रति उनके योगदान की सराहना की. इस मौके पर पद्मश्री डॉक्टर विजय प्रकाश, डॉक्टर आर.पी. सिंह, मुकेश सिंह, प्रवीण, अजय अन्नपूर्णा, विजय कुमार जमनानी, और विनय कुमार जैसे प्रतिष्ठित चिकित्सक भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में डॉ दिलशाद आलम सपरिवार शामिल हुए


कार्यक्रम का समापन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा कि मानवाधिकार संगठन राष्ट्रीय स्तर पर इसी तरह कार्य करेगा और समाज में एक नई मिसाल कायम करेगा.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu