- गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ दियारे के खेतों में फैलने लगा बाढ का पानी
- कटाव के रोकथाम की मांग को लेकर शुरु हुआ अनिश्तकालीन धरना
- ब्रह्मपुर प्रखंड के प्रबोधडेरा के समीप बक्सर-कोइलवर तटबंध पर धरना में बैठे है ग्रामीण
बक्सर /ब्रह्मपुर । कटाव के रोकथाम सहित अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया। रिमझिम बारिश के बीच ग्रामीण प्रबोधडेरा के समीप बक्सर-कोइलवर तटबंध पर आयोजित धरना में डटे रहे।धरनार्थियों ने कहा कि मांगों की पूर्ति होने तक धरना जारी रहेगा।
गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही प्रबोधडेरा के समीप कटाव की रफ्तार तेज हो गई है। प्रबोधडेरा के मैनेजर यादव ने कहा कि प्रबोधडेरा के साथ पथरवा घाट पर कटाव हो रहा है। बताया कि पानी में उफान बढ़ने के साथ जमीनें कट रही है। साथ ही बाढ का पानी तेजी से परवल के खेतों में फैल रहा है।गांव के भुटेली तिवारी और बबन तिवारी ने कहा कि यह जमीन उनके जीवन आधार है। जमीन ही नहीं बचेगी,तो जीवन का बचना भी मुश्किल हो जाएगा।
धरना पर बैठे लोगों म़े इस बात का गुस्सा है कि बाढ़ नियंत्रण और प्रशासन के लोग कभी प्रबोधडेरा की परेशानियों को महसूस नहीं किया। कटाव रोकने की दिशा म़े कोई ठोस पहल नहीं की।अब तो स्थिति काफी भयावह हो गई है।कटाव से बक्सर-कोइलवर तटबंध की दूरी महज सौ मीटर के आसपास रह गई है।धरनार्थियों ने कहा कि मांगों की पूर्ति तक धरना जारी रहेगा। मंगलवार को ग्रामीणों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीओ राकेश कुमार को सौप दिया है।
धरना में बुआ तिवारी, दीपक तिवारी, सुर्दशन तिवारी,ध्रुव तिवारी, बिजेन्द्र यादव,ध्रुव उपाध्याय, सत्यदेव राम,वीरवल गोड और नंद लाल मल्लाह सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments