बक्सर । सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी गाँव में आगजनी की चपेट में आकर एक गरीब परिवार का घर जल कर खाक हो गया जिससे पीड़ित परिवार बेघर हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय समाजसेवी कवींद्र यदुवंशी मौके पर पहुँच निजी स्तर पर पीड़ित परिवार को न केवल मदद की बल्कि, मुआवजे की मांग भी अंचलाधिकारी से की.
समाजसेवी कवींद्र ने बताया कि यह घटना मझवारी पंचायत के मिल्की डेरा में हुई है. जिसमें स्थानीय निवासी लड्डू पासी,पिता- स्व. माँगनु पासी का झोपड़ी नुमा घर जल कर खाक हो गया है. इस घटना में पीड़ित लड्डू पासी के कपड़े व सामान के साथ साथ 15 मुर्गिया एवं हजारों रुपए नगद जल चुका है.
उन्होंने बताया कि पीड़ित का परिवार बेहद गरीब है. ऐसे में हमारे प्रयास से फिलहाल, कुछ समर्थवान लोगों ने पीड़ित परिवार को हल्की फुल्की सामाजिक स्तर पर मदद पहुँचाई है. हालांकि, अभी तक क्षति का मुआवजा अंचल प्रशासन से नही मिला है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments