बक्सर । सावन का पावन महीना जहां श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक होता है, वहीं BLOOD बक्सर ने इसे सेवा और जीवनदान से जोड़ते हुए शनिवार को माँ तपेश्वरी देवी ब्लड सेंटर में महादान शिविर का सफल आयोजन कर मिसाल पेश की। कार्यक्रम की शुरुआत मुंडेश्वरी अस्पताल के निदेशक सह प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मेजर पी.के. पांडेय व रोटेरियन सुमित मानसिंका के कर-कमलों द्वारा की गई।
इस विशेष अवसर पर 14 रक्तवीरों ने रक्तदान कर किसी अनजाने जरूरतमंद को जीवन का तोहफा दिया। नाजिया परवीन जैसी रक्तवीरांगना से लेकर असरफ हुसैन, फैज़ान रेन, अभिजीत केशरी, साहिल अंसारी, बाल्मीकि पांडेय, गोलू कुशवाहा तक, सभी युवाओं ने यह साबित किया कि "खून का रिश्ता जन्म से नहीं, कर्म से बनता है।"
BLOOD बक्सर के नसीम नायक ने बताया, “रक्तदान केवल एक सामाजिक कार्य नहीं, बल्कि यह एक मेडिकल स्क्रीनिंग का अवसर भी होता है, जिसमें रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, संक्रमण जांच जैसे कई परीक्षण निःशुल्क किए जाते हैं। साल में दो बार रक्तदान करने वाला व्यक्ति न केवल दूसरों के लिए मसीहा बनता है, बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य की झलक भी समय-समय पर देखता है।”
कार्यक्रम में रवि रंजन पांडेय ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “एक यूनिट रक्त किसी की साँसें लौटा सकता है। रक्तदान न केवल जीवनदान है, बल्कि यह समाज के प्रति आपकी जागरूकता और उत्तरदायित्व का परिचय भी है।”
BLOOD संस्था द्वारा चलाया जा रहा अभियान "शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा" अब केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति बन चुका है। संस्था इस अभियान के तहत हर शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। अगला शिविर 15 जुलाई 2025 को प्रस्तावित है, जिसमें भाग लेने के इच्छुक युवक-युवतियाँ 8804433322 पर संपर्क कर सकते हैं।
शिविर में BLOOD के रविशंकर शर्मा, प्रियेश, चितरंजन यादव, सोनू पटेल, चंदन कुमार, तथा माँ तपेश्वरी देवी ब्लड सेंटर के संतोष पांडेय समेत इंद्रलोक वाणी और माखनभोग हीरो का भी सराहनीय सहयोग रहा। सभी रक्तदाताओं को सम्मानपूर्वक मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर प्रेरित किया गया।
इस सावन BLOOD बक्सर ने न केवल शिव की भक्ति में श्रद्धा अर्पित की, बल्कि मानवता की सेवा में रक्त की कुछ बूंदें भी बहाकर जीवन को महकाया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments