बक्सर । आगामी 17 जुलाई को बक्सर एक बार फिर सनातन संस्कृति के रंग में रंगेगा, जब विश्वामित्र सेना के तत्वावधान में महर्षि श्याम सुन्दर दास मठिया, चक्की लक्ष्मण डेरा (मठिया, बक्सर) में "सनातनी सम्मान समारोह" का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को प्रातः 11 बजे शुरू होने वाला यह कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनेगा, बल्कि सनातन मूल्यों की पुनर्स्थापना का संदेश भी देगा।
इस भव्य आयोजन में समाज के विविध क्षेत्रों में कार्यरत उन सनातनी व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपनी आस्था, सेवा और संस्कारों से सनातन धर्म की प्रतिष्ठा को सशक्त किया है।
विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने आयोजन की जानकारी साझा करते हुए कहा – "सनातन हमारी आत्मा है, और इसकी सेवा हमारा धर्म। इस समारोह के माध्यम से हम न केवल परंपराओं को सम्मान देते हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का भी प्रयास करते हैं।
विश्वामित्र सेना ने सभी धर्म प्रेमियों, श्रद्धालुओं व समाजसेवियों से इस आयोजन में समय से पहुंचने और इसे सफल बनाने की अपील की है। आयोजन केवल एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति को पुनर्स्मरण कराने वाला एक आत्मिक उत्सव बनने जा रहा है।
समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। कार्यक्रम समिति में राजेश यादव, उमेश यादव, अनूप सिंह, अशोक यादव, धर्मेंद्र, छोटू लाल सिंह, बाबा जी, बृजेश यादव, रामजी यादव, नगीना चौकीदार, रमेश डीलर, रामप्रवेश, मनमान साधु, रंगी देव, शाहाबाद संयोजक कृष्ण शर्मा, राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक अशोक उपाध्याय एवं राहुल पांडे सहित कई लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments