बक्सर । कंप्यूटर रोजगार दिवस के अवसर पर ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ऊपरी ग्राहथा स्थित ओ.एस. यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत ॐ कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर सह वरिष्ठ बसपा नेता महावीर सर, ब्रह्मकुमारी रानी एवं ब्रह्मकुमारी सोनी तथा प्रियंका सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत ॐ कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर सह वरिष्ठ बसपा नेता महावीर सर, ब्रह्मकुमारी रानी एवं ब्रह्मकुमारी सोनी तथा प्रियंका सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की गई।
इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाए सम्मिलित हुई, जिन्हें कंप्यूटर शिक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया गया। वही महावीर सर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करते हुए उन्हें अवार्ड, डायरी और पेन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि, कंप्यूटर शिक्षा आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। महिलाओं को भी तकनीकी शिक्षा से जोड़कर रोजगार के लिए जागरूक किया जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि ॐ कंप्यूटर सेंटर से अब तक हजारों छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण लेकर नौकरी, रोजगार और व्यवसाय से जुड़ चुके हैं। यह भी मांग की गई कि बिहार सरकार को कंप्यूटर रोजगार दिवस को आधिकारिक मान्यता देनी चाहिए।
कार्यक्रम में यह घोषणा भी की गई कि केंद्र के माध्यम से मैट्रिक और इंटर पास सभी छात्रों को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। समारोह में अनीता कुमारी, काजल कुमारी, वंदना, संध्या और सुमन सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद थीं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments