(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- मंगलवार को बक्सर के चीनी मिल मोहल्ला स्थित साबित खिदमत फाउंडेशन एंड हॉस्पिटल के निदेशक सह मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के प्रदेश सचिव के द्वारा रोहतास जिला इकाई का गठन किया गया. इसके तहत ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस के बैनर तले दिनारा के संगम होटल के हॉल में प्रतिष्ठापन समारोह रखा गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह,विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव मुकेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव डॉ दिलशाद आलम,संघ के पटना जिलाध्यक्ष डॉ कुमार अभिनव आनन्द रहे.
कार्यक्रम का संचालन अंतराष्ट्रीय मंच उद्घोषक साबित रोहतास्वी ने किया. इस दौरान डॉ दिलशाद आलम के द्वारा सभी आगत अतिथियों का स्वागत फूल माला एवं अंगवस्त्र तथा मोमेंटो देकर किया गया. इस अवसर पर रोहतास में मानवाधिकार जिला इकाई का गठन करते हुए तमाम नए सदस्यों को मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के हाथों सदस्यता ग्रहण कराया गया. इस दौरान एक तरफ जहां कार्यक्रम में आये लोगों को पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया तो वही 50 विधवा महिलाओं को वस्त्र दान किया गया. इस मौके पर प्रसिद्ध गजल गायक गुलाम ख्वाजा ने अपनी देशभक्ति गीतों से समां बांध दिया.
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा कि मानवता की रक्षा के लिए यह संगठन पिछले 46 सालों से देश में कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि संगठन विस्तार के कड़ी में बक्सर जिला के बाद अब रोहतास जिला में भी मानवाधिकार इकाई का गठन कर लिया गया. उन्होंने कहा कि शाहाबाद प्रक्षेत्र में डॉ दिलशाद आलम के नेतृत्व में मानवाधिकार संगठन उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य कर रहा है. इनके प्रयासों से कई पीड़ित लोगों को न्याय भी मिला है. वही सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि दुनिया में मानवता से बड़ा कोई धर्म नही है. मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन सदैव तत्पर है. उन्होंने कहा कि मानवता का हनन रोकने के लिए संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारी जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं. इस मौके पर निकेश कुमार पांडेय,डॉ खालिद ,डॉ मुर्शिद,रणविजय बहादुर सिंह,रामबचन केसरी,श्रीराम सिंह,प्रदीप पान्डेय,जनार्दन सिंह,यदुवंश राय, चितरंजन दुबे,नासिर,इम्तियाज सहित अन्य कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments