Ad Code


डॉ दिलशाद आलम ने फीता काटकर किया ओरल डेंटल क्लिनिक का उद्धघाटन- doctor-dilshad-aalam-buxar

  


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  बक्सर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ दिलशाद आलम की लोकप्रियता अब जिले तक ही नही बल्कि,उत्तरप्रदेश में भी फैल गई है. इसका ताजा उदाहरण है कि यूपी के मिर्जाबाद में एक ओरल डेंटल क्लिनिक खुला जिसका उद्धघाटन बतौर मुख्य अतिथि साबित खिदमत फाउंडेशन एंड हॉस्पिटल के निदेशक सह मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव डॉ दिलशाद आलम के हाथों गुरुवार को फीता काटकर किया गया. इस मौके पर दंत चिकित्सक डॉ खालिद रजा एवं अंतराष्ट्रीय मंच उद्धघोषक साबित रोहतास्वी तथा लोक हाइजिनिस्ट सरफराज भी साथ में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. वही डॉ दिलशाद ने कहा कि जंक फूड के प्रचलन के कारण लोगों के खानपान में काफी बदलाव आ गया है. जिसके चलते मुँह और दांत में तरह तरह की बीमारियां उतपन्न हो रही है. इसमें माउथ कैंसर भी अधिक मरीजो को हो रहा है. ऐसे में डेंटल केयर क्लिनिक से वैसे लोगों को इन रोगों से बचने के उपाय बताए जाएंगे. इस दौरान ओरल डेंटल क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ खालिद राजा ने सभी आगत अतिथियों का अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया.

वही साबित रोहतस्वी ने कहा कि डॉक्टर धरती पर भगवान के रूप होते है. उन्होंने कहा कि कोई भी बीमारी जाती धर्म को देखकर नही आती,यदि बीमारी किसी को होती है तो उसको डॉक्टर बिना किसी भेदभाव के ठीक करता है. वही इस मौके पर सुरिया फातिमा ने देशभक्ति गीत भी लोगों को सुनाए. इस दौरान समाजसेवी हामिद राजा खान,इंजीनियर शहीद राजा,मुर्शिद राजा,पूर्व प्रधान पप्पू यादव,मोहम्मद जावेद,शमीम अंसारी,इलाही अंसारी सहित कई लोग मौजूद रहे.




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu