बक्सर । विगत लगातार तीन दिनों में आकाशीय बिजली के तहत व्रजपात से जिले में छह लोगों की जान चली गई थी। वही, आज भी पांच लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
प्रावधान के अनुसार सरकार द्वारा आपदा के तहत उनके परिजनों को चार-चार लाख की सहायता राशि दी जाती है। इसी के मंगलवार को प्रशासन द्वारा चौसा के तीन मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का चेक दिया गया।
जबकि बुधवार को चौसा के प्रभारी सीओ उद्धव मिश्रा ने जलीलपुर पंचायत के सोनपा पश्चिम डेरा निवासी रामशंकर यादव के 16 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार की मौत पर उनके परिजनों को चार लाख चेक प्रदत किया गया। वही, राजपुर के देवढ़ीया के 12 वर्षीय अंकुश कुमार के परिजनों को सीओ शोभा कुमारी द्वारा चेक सौंपा गया। जबकि, इटाढ़ी में सीओ ने मृतक पशुपालक विनोद पाल के परिजन को चार लाख चेक प्रदान कर शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments