- कुष्ठ रोग के कारण, लक्षण, बचाव, उपचार एवं मरीजों को पहचान के लिए आशाओं को दिया गया प्रशिक्षण
- मरीजों की पहचान करने के साथ इलाज कराने के लिए किया जाएगा प्रेरित
बक्सर। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में आठ से 17 अक्टूबर तक कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत जिले के सभी प्रखंडों में वार्डवार एक-एक मरीजों की पहचान कर उन्हें इलाज कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अभियान के सफल संचालन को लेकर जिले की आशा कार्यकर्ताओं समेत अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस क्रम में सदर प्रखंड अंतर्गत सभी आशा फैसिलिटेटर व कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के अंतिम दिन जिला कुष्ठ निवारण पदाणिकारी डॉ. शालिग्राम पांडेय ने स्वयं आशा कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण किया। इस दौरान उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को कुष्ठ रोग के कारण, लक्षण, बचाव, उपचार एवं मरीजों की कैसे पहचान करें समेत अन्य आवश्यक और जरूरी जानकारी दी । ताकि प्रशिक्षित कर्मी आसानी के साथ मरीजों की पहचान कर उन्हें इलाज कराने के लिए प्रेरित कर सकें और अभियान का सफल संचालन सुनिश्चित हो सके। मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार, पारा मेडिकल वर्कर नागेश दत्त पांडेय, बीईई मनोज चौधरी, बीएमईओ रवि श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।
अभियान के दौरान दो तरह के मरीज मिलने की रहती है संभावना :
डॉ. शालिग्राम पांडेय ने बताया, कुष्ठ रोगी खोज अभियान काफी आसान है। इस दौरान दो तरह के मरीज मिलने की संभावना रहती है। पहला पीबी यानी जिस मरीजों को एक से दो जगह पर बीमारी की विकृति है, उन्हें 06 माह और दूसरा एमबी यानी जिन्हें दो से अधिक जगहों पर बीमारी की विकृति है, उन्हें 09 माह तक दवाई का सेवन करना जरूरी है। तभी बीमारी को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाता है। वहीं, उन्होंने बताया, सामान्य मरीजों के लिए पीएचसी स्तर पर समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध है। जबकि, गंभीर मरीजों को जिला स्तरीय अस्पताल भेजा जाता है।
सभी प्रखंडों की आशा कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण :
डॉ. शालिग्राम पांडेय ने बताया, यह प्रशिक्षण निर्धारित तिथि के अनुसार जिले में बारी-बारी से सभी प्रखंडों की आशा कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है। जिसके बाद आशा कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में एक-एक टीम कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के तहत घर-घर जाकर मरीजों की पहचान करेंगी और संबंधित मरीजों को इलाज कराने के लिए प्रेरित करेंगी। यही नहीं, इलाज के लिए स्वास्थ्य संस्थान जाने में आवश्यक और जरूरी सहयोग भी करेंगी। साथ ही, अभियान का प्रतिदिन अनुश्रवण किया जाएगा। इसलिए सभी आशा फैसिलिटेटर की जिम्मेदारी होगी कि वो प्रतिदिन की रिपोर्ट शाम में संबंधित पीएचसी को उपलब्ध कराएं। ताकि, अभियान की मॉनिटरिंग भी साथ-साथ सुगमता से हो सके।
कुष्ठ रोग एक नजर :
- कुष्ठ रोग जीवाणु से होने वाला एक रोग है।
- कुष्ठ रोग नस और त्वचा दोनों को प्रभावित करता है।
- यदि समय पर इलाज नहीं किया जाए एवं लंबे समय तक साथ रहने पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने की प्रबल संभावना रहती और विकलांगता भी हो सकती है।
- यह किसी भी व्यक्ति, किसी उम्र की महिला-पुरुष को प्रभावित कर सकता है।
- सही समय पर रोग की पहचान एवं उपचार प्रदान कर रोग को पूर्ण रूप से समाप्त किया जा सकता है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments