(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बक्सर नगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर मोहल्ला के समीप रेलवे ट्रैक पर गुरुवार को घायल अवस्था में एक युवक को लोगों ने पीड़ा से तड़पता देखा। जिसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। जहाँ जाते ही उसने दम तोड़ दिया। वही मौके पर पहुँची पुलिस ने प्रथम दृष्टया में जाना कि युवक ट्रेन से घायल हुआ था हालांकि, बाद में जब परिजनों ने हल्ला गुल्ला शुरू किया तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू किया।
घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार की सुबह की है मृतक की पहचान शांति नगर मुहल्ले के निवासी गुड्डू चौहान (28 वर्षीय) पिता- रामाश्रय चौहान के तौर पर की गई। फिलहाल, परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले की रहनेवाली एक औरत ने पैसे की लेनदेन के लिए गुड्डू की हत्या कर दी है। बहरहाल, पूरे मामले की छानबीन कर पुलिस असलियत पता लगाने में जुट गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments