Ad Code


जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से जासो-नदाव सड़क की स्थिति जर्जर, कीचड़ व गड्ढे में चलने को मजबूर है लोग



बक्सर । बक्सर और डुमरांव के बीच बनी 14 किलोमीटर लंबी जासो-नदाव सड़क, जो कभी लोगों के लिए सुविधा का मार्ग मानी जाती थी, आज मुसीबत का रास्ता बन चुकी है। जासो, नदांव और जगदीशपुर गांव होते हुए डुमराँव के साफखाना रोड से गुजरने वाली यह सड़क इन दिनों गड्ढों और जलजमाव की वजह से खतरनाक बन गई है।


स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले इस सड़क के जरिए बक्सर से डुमरांव पहुंचने में समय की बचत होती थी, लेकिन अब सड़क की जर्जर हालत ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो हल्की बारिश के बाद ही पानी से भर जाते हैं। इससे सड़क पर चलना किसी जोखिम भरे सफर से कम नहीं लगता। स्कूटी और बाइक सवार आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं, वहीं पैदल चलने वाले राहगीरों को भी काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है।

स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र, ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और ग्रामीण बाजार आने-जाने वाले किसान  सभी इस सड़क की बदहाली से प्रभावित हो रहे हैं। कुछ स्थानों पर तो सड़क पूरी तरह टूट चुकी है, जहां से वाहन निकालना बेहद मुश्किल हो गया है। बारिश के समय जलजमाव इतना हो जाता है कि वाहन गड्ढों में फंस जाते हैं और पैदल चलना भी नामुमकिन हो जाता है।




ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन को इस समस्या की जानकारी दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सड़क की मरम्मत और जलनिकासी व्यवस्था के लिए न तो कोई योजना बनी है और न ही अधिकारी मौके का निरीक्षण करने आए हैं।
लोगों की मांग है कि इस शॉर्टकट सड़क की तुरंत मरम्मत की जाए और उचित जलनिकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि इसे फिर से सुचारु रूप से उपयोग में लाया जा सके। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो यह सड़क एक बड़े हादसे का कारण बन सकती है। फिलहाल, यह मार्ग सुविधा के बजाय लोगों के लिए खतरे का रास्ता बन चुका है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu