Ad Code


कोर्ट व कलक्ट्रेट के पास एवरग्रीन रेस्टोरेंट एंड कैफे का हुआ भव्य उद्घाटन, लजीज भोजन व ठहरने की उत्तम व्यवस्था


बक्सर। शहर में कलेक्ट्रेट के समीप मंगलवार को "एवरग्रीन रेस्टोरेंट एंड कैफे" का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस नए प्रतिष्ठान में ग्राहकों के लिए स्वादिष्ट भोजन के साथ ठहरने की भी बेहतरीन व्यवस्था की गई है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आरपीएफ इंस्पेक्टर कुंदन कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, अधिवक्ता सत्यप्रकाश पांडेय और मुथूट फिनकॉर्प के शाखा प्रबंधक निकेश पांडेय उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। रेस्टोरेंट के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों में उत्साह देखा गया और उम्मीद की जा रही है कि यह स्थान शहर का प्रमुख आकर्षण केंद्र बनेगा।

मुख्य अतिथि RPF इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने रेस्टोरेंट के शुभारंभ पर संचालक गौरव जयसवाल को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस प्रकार के प्रतिष्ठान न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करते हैं, बल्कि शहर के विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण तिवारी ने भी प्रतिष्ठान के उद्घाटन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आधुनिक और सुविधाजनक स्थानों की आवश्यकता शहर में लंबे समय से थी। यह रेस्टोरेंट निश्चित रूप से ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।




रेस्टोरेंट के मालिक रामबाबू जयसवाल एवं संचालक गौरव जायसवाल ने सभी आगंतुक अतिथियों का फूल माला, बुके, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि ग्राहकों को यहां गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं आरामदायक ठहरने की सुविधा मिले।

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे जिनमें रमेश जायसवाल, जितेंद्र राय, मान्यवर शोरूम के प्रोपराइटर प्रकाश गुप्ता, विकास कुमार, बार एसोसिएशन के सचिव बिंदेश्वरी पांडेय, पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता सूबेदार पांडेय, अधिवक्ता धीरज ठाकुर, मनीष पाठक, अधिवक्ता अमित यादव, RPF उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी तथा समाजसेवी संतोष भारती सहित अन्य सम्मानित व्यक्ति शामिल थे।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu