Ad Code


नदी में मवेशियों को नहलाने गए युवक की डूबने से मौत, शव की तलाशी में जुटे गोताखोर



बक्सर । राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव स्थित कर्मनाशा नदी में सोमवार की दोपहर मवेशियों को धोने गए एक युवक के डूबने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान डिहरी गांव निवासी रामाशीष राम के पुत्र उमेश कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश अपने मवेशियों को नदी में धोने के लिए गया था। इस दौरान वह संतुलन खो बैठा और गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया। घटनास्थल के आसपास मौजूद कुछ ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा और तुरंत गांव में सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।




स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की खोजबीन शुरू की गई, लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया था। मौके पर पहुंचे डिहरी पंचायत के मुखिया तथा जिला परिषद सदस्य पूजा देवी ने घटना की जानकारी राजपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुट गई।

थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने बताया कि युवक मवेशियों को नदी में धोते समय गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया। पुलिस द्वारा जाल बिछाकर भी युवक की तलाश की कोशिश की जा रही है। घटना से गांव में शोक और चिंता का माहौल है। युवक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा तलाश अभियान जारी है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu