Ad Code


डिहरी में खेत पटवन करने गए किसान की करंट लगने से मौत


बक्सर । राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में खेत के पटवन करने गए 65 वर्षीय किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हालांकि, इस घटना की जानकारी कुछ देर बाद ग्रामीण व परिजन को हुई तो वे लोग पहुंच उन्हें निजी चिकित्सक के पास ले गए। मगर, चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार, स्व. विंध्याचल राय के पुत्र जयशंकर राय अपने खेत में धान के बिचड़े की पटवन (सिंचाई) करने गए थे। जैसे ही उन्होंने बोरिंग मशीन के स्टार्टर का स्विच ऑन किया, उसी समय शॉर्ट सर्किट के कारण विद्युत प्रवाह हो गया और वे करंट की चपेट में आ गए। करंट लगते ही वे मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े। उस समय आसपास कोई मौजूद नहीं था। 



कुछ देर बाद जब स्थानीय लोग पहुंचे, तो उन्हें अचेत अवस्था में पाया गया और तत्काल एक निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है।

गांव के मुखिया शमीम अंसारी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा राशि देने की मांग की है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu