Ad Code


नाली निर्माण में लापरवाही, ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी



बक्सर । डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर स्थित नावानगर प्रखंड के अमीरपुर गांव जाने वाले मार्ग पर नाली निर्माण में घोर लापरवाही सामने आ रही है। पथ निर्माण विभाग और नाली निर्माण कंपनी की उदासीनता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नाली के लिए खोदे गए गड्ढों को अब तक नहीं भरा गया है, न ही नाली का निर्माण कार्य पूरा हुआ है, और नाली के दोनों सिरों को आपस में जोड़ा गया है।

बरसात के आगमन के साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल भी खुलने लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमीरपुर गांव के समीप गुहटिया पुल के पास बनाए गए स्लैब टूट चुके हैं, जिससे नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। इससे ग्रामीणों और राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टूटी हुई स्लैब के कारण पानी रिसकर सड़क पर फैल रहा है, जिससे मार्ग की स्थिति बदतर होती जा रही है।


डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ नाली निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है, लेकिन यह काम बेहद धीमी गति से हो रहा है। सड़क किनारे बनाए गए स्लैब निर्माण के दो दिन बाद ही टूट गए थे, और उनमें से लोहे की सरिया बाहर निकल आई है। तीन महीने बीतने के बावजूद अब तक मरम्मती का कार्य नहीं हुआ है।

ग्रामीणों के अनुसार, एनएच-120 पर सड़क के दोनों किनारों पर नाली निर्माण का काम रमैया कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। लेकिन लगभग हर 200 मीटर पर चार से पांच फीट गहरे गड्ढे खोद कर उन्हें बिना किसी चेतावनी या सुरक्षा उपाय के छोड़ दिया गया है, जो बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं। कई ग्रामीण पहले ही इन गड्ढों में गिर चुके हैं, जिससे बड़ी दुर्घटनाएं होते-होते टली हैं।

स्थानीय थाना के पास पिछले आठ महीनों से जेसीबी द्वारा की गई खुदाई के बाद मिट्टी का ढेर जमा है, लेकिन नाली का निर्माण नहीं हो पाया है। नाली के दोनों छोरों को जोड़ा नहीं गया है, जिससे पानी का प्रवाह पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। इससे पानी जमा होकर लोगों के घरों में घुस रहा है और सड़क के दोनों किनारों पर गंदे पानी की बदबू फैल रही है। लोगों को सड़ांध भरे पानी से गुजरना पड़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ गए हैं।



निर्माण स्थल पर न तो कोई सुरक्षा व्यवस्था की गई है, न ही सरिया को सुरक्षित तरीके से ढका गया है। खुले सरिये कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार निर्माण कंपनी के ठेकेदार और प्रखंड के अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन आठ महीने बीतने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण वे नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। नाली निर्माण कार्य को लेकर जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि लोगों को राहत मिल सके और संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu