Ad Code


रविकांत बने मुरार के नए थाना प्रभारी,कमलनयन पान्डेय को मिली धनसोइ थाना की कमान- ravikant-bane-murar


 


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  इस वक्त की एक बड़ी खबर पुलिस महकमे में ट्रांसफर पोस्टिंग से है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा जिले के मुरार और धनसोइ थाना को दो नए थानेदार दिए गए है। इस सम्बंध में एसपी नीरज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक थाना में तैनात एसआई रविकांत प्रसाद को मुरार थानाध्यक्ष बनाया गया जबकि गोलंबर चेकपोस्ट प्रभारी कमलनयन पान्डेय को धनसोइ थाना की कमान सौंपी गई है। 

ज्ञात हो कि पिछले दिनों मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गाँव में हुए जहरीली शराब कांड में कर्तव्यहीनता व लापरवाही बरतने को लेकर एसपी ने स्थानीय थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था वही इस कार्यवाही के बाद मुरार थाना प्रभारी की कुर्सी रिक्त होने के कारण पुलिस कप्तान ने रविकांत प्रसाद को मुरार थाना प्रभारी नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वही निवर्तमान धनसोइ थाना प्रभारी रौशन कुमार का बदली बीते दिनों दूसरे जिला में हो गया जिसके चलते उनके जगह पर कमलनयन पान्डेय को धनसोइ का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि एसपी के निर्देशानुसार 24 घण्टों के अंदर दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने मुरार व धनसोइ में अपना योगदान भी दे दिया है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu