(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- पिछले दिनों झारखंड के नक्सलियों को लग्जरी गाड़ी सहित यूपी से बक्सर की सीमा में प्रवेश करते ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था इसके अलावा शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार हो रही कार्यवाहियों के बीच बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगने की बात सामने आई है।
सूत्रों के हवाले से जो खबर आई है वो यह है कि जाली नोटों की बड़ी खेप के साथ उत्तरप्रदेश के बलिया से बिहार के बक्सर की सीमा में प्रवेश करते हुए दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सफलता चक्की ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारा इलाका में सोमवार की दोपहर में मिली है। हालांकि,इस मामले में तस्करों के नाम और बरामद जाली नोटों की संख्या गुप्त रख पुलिस जांच में जुटी हुई है। वही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने इस मामले में मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे जाने पर जाली नोटों की बड़ी खेप पकड़े जाने की पुष्टि की है तथा मंगलवार को प्रेसवार्ता में विस्तृत जानकारी देने की बात कही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments