(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शनिवार को सदर प्रखंड के NH- 84 अहिरौली स्थित बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के कार्यालय पर राज्य स्तरीय जुडो प्रतियोगिता में बक्सर डिस्ट्रिक्ट जुडो क्लब के विजेता टीम के सम्मान में संघ की ओर से समारोह का आयोजन किया गया।
इस सम्मान समारोह के मुख्य आयोजन पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष रामनाथ सिंह रहें जिसमे विशिष्ट अतिथि के तौर पर चौबारा रेस्टुरेंट के प्रोपराइटर सौरभ चौबे,वीके ग्लोबल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ वीके सिंह,रेडक्रॉस चेयरमैन एके सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इस मौके पर रामनाथ सिंह ने कहा कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में इतनी बड़ी उपलब्धि किसी को नही मिला है जो बक्सर जुडो के खिलाड़ियों ने पाया है। वही सभी विजेताओं को अतिथियों के हाथों मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और उनकी हौसला अफजाई की गई। बता दें कि बक्सर जुडो के टीम को मजबूत बनाने में सचिव त्रिलोकी नाथ तिवारी और कोषाध्यक्ष आलोक कुमार की बड़ी भूमिका है साथ ही ताइक्वांडो के बेहतरीन खिलाड़ी मृत्युंजय राय व शैलेश कुमार की भी योगदान सराहनीय है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments