Ad Code


स्कॉर्पियो-बस की जोरदार टक्कर,भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की स्पॉट डेथ,दर्जनों घायल अस्पताल में भर्ती- road-accident




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  इस वक्त की एक बड़ी खबर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र की है जहाँ नेशनल हाईवे 84 पर बस और स्कॉर्पियो की आमने सामने जोरदार टक्कर हुई है। बताया जा रहा है इस भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की स्पॉट डेथ होने की सूचना मिल रही है जबकि दर्जनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना संध्या काल में सात बजे की आसपास कृतसागर गांव के समीप NH-84 पर हुई है। जिसमे तिवारी ट्रांसपोर्ट की सवारी बस और बक्सर नम्बर BR44P 5019 स्कॉर्पियो कार के बीच आमने सामने की टक्कर हुई वही बस व स्कॉर्पियो के चालक व समेत स्कॉर्पियो सवार कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वही घायलों की संख्या दर्जनों बताई जा रही है जिन्हें स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो गाड़ी कृष्णाब्रह्म धरहरा गाँव से बारात ब्रह्मपुर की ओर जा रही थी तभी उधर से तेज गति में आ रही बस अनियंत्रित हुई और भीषण सड़क हादसा हुआ।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 


Post a Comment

0 Comments

Close Menu