(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बगेन थाना की पुलिस ने गुरुवार की शाम एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है इस सम्बंध में
बगेन थानाध्यक्ष अजय कुमार रजक ने बताया कि गुरुवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर हेरोइन बरामदगी कांड में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि नशे का कारोबार करनेवाला एक व्यक्ति कैथी गाँव के रास्ते में जा रहा है जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँच व्यक्ति को पकड़ लिया गया। इसकी पहचान कैथी निवासी निर्भय सिंह के रूप में हुई है जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी। थानाध्यक्ष ने कहा कि पूछताछ के दौरान इसके द्वारा हेरोइन तस्करी से जुड़े कई राज खोले गए है जिसके आधार पर क्षेत्र में सक्रिय दर्जनों हेरोइन तस्करों को पुलिस रडार पर ले रही है जल्द ही सभी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
थानाध्यक्ष ने कहा कि विगत माह 31 अक्टूबर को आठ पुड़िया हेरोइन के साथ दो तस्करों की गिरफ्तारी हुई थी जो कि मुरार थाना क्षेत्र के नावाडीह और चौगाई के रहनेवाले बताए जा रहे थे इसी मामले में कैथी निवासी निर्भय सिंह अभियुक्त था।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments