Ad Code


अंग्रेजी शराब की खेप के साथ कई शराब कारोबारी चक्की में हुए गिरफ्तार, तीन गाड़िया जब्त- english-wine




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- नया साल में शराब बिक्री में संलिप्त सक्रिय तस्करों के विरुद्ध चक्की प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि शराब तस्करी पर रोक लगाने एवं हथियार बरामदगी को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में औचक जांच अभियान चलाया जा रहा था तभी सघन जांच अभियान को देख बीच रास्ते में एक बाइक चालक बाइक घुमा कर भागने का प्रयास करने लगा तभी पुलिस टीम ने दौड़ा कर उसे दबोचा ,गाड़ी को साइड में लगा कर तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में शराब बरामद हुए। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा दो अन्य बाइक भी शराब के साथ जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि 42 पीस 180ml के साथ भोला डेरा के जनार्दन यादव को एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया जबकि जवहीँ गाँव के कमलेश यादव को 200ml के 11 पीस दबंग गोल्ड व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया वही राजू प्रसाद को 180ml एट पीएम 30 पीस अंग्रेजी शराब के साथ अरेस्ट किया गया इसके पास से भी एक बाइक बरामद हुई है। वही सभी गाड़ी को जब्त कर थाने में लाया गया। जिसके बाद गाड़ी पर लगे नम्बर के अनुसार केस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद सभी शराब कारोबारियों को जेल भेज दिया गया।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu