(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शनिवार को सदर अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा एवं फुटपाथी दुकानदारों के प्रतिनिधियों के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में हुए अतिक्रमण के सम्बंध में एक अहम बैठक हुई। बैठक में सभी ने समवेत स्वर से यह कहा कि वे सभी बक्सर शहर के मुख्य बाज़ारों एवं सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने की प्रशासन की मुहिम के पूरी तरह से साथ हैं। बक्सर के सौंदर्यीकरण के हर प्रयास के प्रति उन्होने अपना सहयोग दुहराया। इन्होंने यह भी कहा कि जो भी यह प्रचारित करने की कोशिश कर रहे हैं कि फुटपाथी दुकानदार प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरुद्ध हैं वे न तो हमारे प्रतिनिधि हैं और न ही हमारे हितैषी।
प्रतिनिधिमंडल की अगुआई कर रहे युवा कांग्रेस नेता रामनारायण, फूटपाथी दुकानदार संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार, व अन्य प्रतिनिधियों यथा अरुण कुमार, क़ुरबान अली आदि ने पदाधिकारियों से कहा कि ऐसे किसी भी अभियान में वो भी मदद करना चाहेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर सदर के द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि अतिक्रमण हटाने, शहर को सुंदर बनाने और यातायात सुगम बनाने में ठोस एवं स्थायी समाधान में निश्चित रूप से फुटपाथी दुकानदारों के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
प्रतिनिधियों ने बैठक में मौजूद अपर समाहर्ता सह प्रशासक, नगर परिषद, बक्सर से मांग की कि नवनिर्मित वेंडिंग जोन में स्थान आवंटन में हुई अनियमितताओं की जांच कराई जाए तथा पुनः पारदर्शी तरीके से स्थान आवंटित किया जाए। साथ ही ऐसे लोगों को किये गए आवंटन को तत्काल रद्द किया जाए जिनका दुकानदारी से कोई लेना देना ही नही है। अपर समाहर्ता द्वारा इन सभी समस्याओं के निदान हेतु कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान दुकानदारों एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि स्वार्थी तत्वो के द्वारा उन्हें बरगलाने और दिग्भ्रमित करने के किसी भी प्रयास का वे पुरजोर विरोध करेंगे। वही अतिक्रमण एवं यातायात सुगमता के स्थायी उपाय सुनिश्चित करने हेतु शीघ्र ही प्रस्ताव के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियो से मिलने की बात युवा कांग्रेस नेता रामनारायण द्वारा कही गई।
इस बैठक में शहर के तमाम मार्किट कमेटी के सदस्य एवं टाउन वैंडिंग समिति के पदधारक उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments