Ad Code


जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न,चेयरमैन बनी केसठ की विद्याभारती,उप चेयरमैन चुनी गई नीलम देवी- chairman-vice-chairman

           

        
                                    
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पं०)-सह-जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय अवस्थित सभाकक्ष में जिला परिषद पद के निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने तथा जिला परिषद अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु बैठक आहूत की गई।

सर्वप्रथम जिला परिषद पद के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के उपरांत जिला परिषद अध्यक्ष के लिए 2 अभ्यर्थियों ने एक प्रस्तावक एवं एक समर्थक के साथ अपना नामांकन प्रस्तुत किया। वही जिला परिषद अध्यक्ष के लिए 2 अभ्यर्थी विद्या भारती, ग्राम+पोस्ट:-केसठ, प्रखंड: केसठ, जिला:-बक्सर एवं सरोजा देवी, ग्राम:चक्की विशेश्वर डेरा, प्रखंड:-चक्की, जिला:-बक्सर ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया।
वही गुप्त मतदान के द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें अभ्यर्थी-विद्या भारती को 11 मत और अभ्यर्थी- सरोज देवी को 09 मत प्राप्त हुए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं०)-सह-जिला पदाधिकारी बक्सर के द्वारा विद्या भारती को जिला परिषद बक्सर के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया।

इस दौरान जिला परिषद बक्सर उपाध्यक्ष पद के लिए 3 अभ्यर्थियों ने अपने प्रस्तावक एवं समर्थक के साथ नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। जिसमे अभ्यर्थी अरविंद प्रताप शाही, ग्राम+पोस्ट+प्रखंड:चौगाई, जिला:-बक्सर नीलम देवी, ग्राम:-राजपुर, पोस्ट:-हेठुआ, प्रखंड:राजपुर, जिला:-बक्सर एवं पूजा देवी, ग्राम:-ओरा, पोस्ट:-गोसाईपुर, प्रखंड:-चौसा, जिला:-बक्सर ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया।

वही गुप्त मतदान के द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें अभ्यर्थी-अरविंद प्रताप शाही को 09 मत, अभ्यर्थी-नीलम देवी को 10 मत और अभ्यर्थी-पूजा देवी को 01 मत प्राप्त हुए। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं०)-सह-जिला पदाधिकारी बक्सर के द्वारा नीलम देवी को जिला परिषद बक्सर के उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। 

जिला परिषद के निर्वाचित प्रतिनिधियों का नाम:- 

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र चौसा पूजा देवी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र राजपुर (प०) नीलम देवी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र राजपुर (म०) गायत्री देवी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र राजपुर (पू०) मौली देवी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र इटाढ़ी (प०) मुहम्मद अरमान, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र इटाढ़ी (पू०) अशोक राम, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र बक्सर (प०) ममता कुमारी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र बक्सर (पू०) धर्मेंद्र कुमार ठाकुर, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र सिमरी (प०) आरती देवी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र सिमरी (म०) केदार सिंह, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र सिमरी (पू०) कमल बास कुंवर, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र चक्की सरोज देवी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र ब्रह्मपुर (उ०) बेबी देवी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र ब्रह्मपुर (द०) सहाना खातून, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र चौगाई अरविंद प्रताप शाही, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र डुमराव (द०पू०) सुनैना देवी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र डुमरांव (उ०प०) रीना कुमारी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नावानगर (उ०प०) कुसुम देवी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नावानगर (द०पू०) राजीव कुमार प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र केसठ विद्या भारती ।
 
अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं०)-सह-जिला पदाधिकारी बक्सर ने जिला परिषद के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu