(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सिकरौल थाना क्षेत्र के रेंका गाँव में बीते दिनों कलयुगी भाइयों के द्वारा जमीन जायदाद के लिए अपने ही सगे भाई को बेरहमी से पीटकर अधमरा करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में पीड़ित व्यक्ति का सर फोड़ने के साथ साथ हाथ भी तोड़ दिया गया है जिसे स्थानीय लोगों की मदद से डुमराँव अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया। वही घायल व्यक्ति का नाम भुअर यादव,पिता-लक्ष्मण यादव ,ग्राम -रेंका बताया जा रहा है जिसने थाने में आवेदन देकर हमलावरों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जमीन जायदाद को लेकर घटित हुई है। बताया जाता है कि पीड़ित भुअर यादव ने इस मामले में अपने पिता लक्ष्मण यादव सहित मुन्ना यादव,शिवशंकर यादव और सोनू यादव को आरोपी बनाकर एफआईआर के लिए आवेदन दी है। वही पीड़ित परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक अभीतक जांच में थाना से कोई पुलिस पदाधिकारी मौके पर नही पहुँचे है जिससे हमलावरों द्वारा दोबारा अटैक करने की संभावित खतरा से पीड़ित के परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments