Ad Code


वरिष्ठ माता-पिता का नहीं रखा ख्याल तो होगी कार्रवाई- जिला प्रशासन बक्सर- jila prashasan





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- पूरे राज्य में माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं कल्याण के लिए बिहार माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं कल्याण नियम 2012 लागू है। 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। यह नियमावली परिवार को वरिष्ठ माता पिता के जिम्मेदारी पर वहन करने के लिए जबाबदेह बनाती है। विगत वर्ष में अनुमण्डल स्तर पर 11 मामलों में वरिष्ठ नागरिकों को राहत पहुँचायी गयी है। इस अधिनियम के तहत अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव द्वारा कोशिश की जाती है कि सुलह के माध्यम से परिवाद का निपटारा किया जा सके तथापि कुछ मामलों में भरण पोषण के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई भी गयी है। अतः ऐसे माता पिता जो अब वरिष्ठ की श्रेणी में है वो शोषित हो एवं अपनी शिकायत अनुमण्डल पदाधिकारी के पास लाए। अनुमण्डल स्तर पर इस हेतु लीगल सेल भी गठित है जहाँ से विधिक सलाह प्राप्त की जा सकती है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu