(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- इस वक्त की एक बड़ी खबर नावानगर प्रखंड के सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र से आ रही है जहां बेखौफ बदमाशों ने बीच बाजार में एक युवक को गोलियों से भून डाला। घटना बुधवार शाम 8 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के कडसर गाँव निवासी शिवनारायण सिंह (उम्र 35 वर्ष) स्थानीय बाजार में कुछ खरीदारी करने आये हुए थे तभी बाइक सवार दो अपराधी आये और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। बताया जाता है कि तकरीबन आठ गोलियां शिवनारायण सिंह के चेहरे व सर पर लगी है जिससे वह गम्भीर रूप से घयाल हो गया। वही घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। हालांकि,स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई। वारदात के बाद डुमराँव डीएसपी के.के सिंह का घटनास्थल पर पहुँचने की बात कही जा रही हैं।
इस बाबत सोनवर्षा ओपी प्रभारी प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसकी मौत हो गई है। फिलहाल,पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना आपसी रंजिश का बताई जा रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
1 Comments
Bihar ki shasan vavstha khara ho gai hai isme koi shak nhi kisi ko
ReplyDelete