Ad Code


ईद-उल-जोहा को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद, विधि व्यवस्था बनाएं रखने के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त- buxar administration





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- ईद-उल-जोहा (बकरीद) के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला दण्डाधिकारी बक्सर अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने संयुक्तादेश के जरिए दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति  कर दी है। सरकार के विशेष सचिव, गृह विभाग (विशेष शाखा), बिहार, सरकार पटना के द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु दिनांक 06.08.2021 तक प्रतिबंध लगाया गया है। इसके तहत सभी धार्मिक स्थल आमजन के लिए बंद रहेंगे। ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर आदेश का अनुपालन कराने हेतु स्टैटिक को- ऑडिनेटर, सेक्टर दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी/बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। सभी प्रतिनियुक्त को-ऑडिनेटर/दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर दिनांक 21.07.2021 के प्रातः 06:00 बजे से दिनांक 23.07.2021 को स्थिति सामान्य होने तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर बने रहेंगे तथा सभी प्रकार की निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे। सभी थानाध्यक्ष/ओ0पी0 प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार स्वयं भ्रमणशील रहेंगे तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। बक्सर जिले में वैसे स्थान यथा कब्रिस्तान, श्मशान, छठ घाट, महावीरी झंडा के विसर्जन के स्थान तथा ताजिया के पहलाम हेतु कर्बला की जमीन को लेकर पूर्व से विवाद रहा है, वहाँ विशेष रूप से शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया है वितन्तु पर्यवेक्षक/क्षेत्रीय निरीक्षक, बिहार पुलिस रेडियो बक्सर को निर्देश दिया गया है कि वे जिला के सभी प्रतिष्ठानों के वितन्तु सेटों को राउण्ड दी क्लॉक दिनांक 21.07.2021 से दिनांक 23.07.2021 अथवा स्थिति सामान्य होने तक चालू रखेंगे तथा आदेश निर्देश को समय पर पास करायेंगे तथा प्राप्त करवायेंगे। साथ ही इस आशय से जिला के सभी वितन्तु स्टेशनों को कार्यरत रहने का निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे।  परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र बक्सर ब्रज वाहन के साथ आधा दंगा पार्टी की प्रतिनियुक्ति बक्सर नगर थाना एवं आधा दंगा पार्टी डुमराँव थाना पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव के अधीन करेंगे जो निर्देशानुसार दिये गये कार्य का संपादन करेगा। अग्निशाम पदाधिकारी बक्सर को निदेशित किया गया है कि जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय बक्सर, मॉडल थाना बक्सर, डुमराँव थाना में एक-एक तैयार हालत में फायर बिग्रेड का वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व 2021 के दौरान शहर के सम्पूर्ण स्थलों पर अपने-अपने नगर परिषद क्षेत्रों में साफ-सफाई का प्रबंध कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर/डुमराँव द्वारा किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले मस्जिद/ईदगाह एवं मोहल्ले में संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी स्थानीय सहयोग से साफ-सफाई आदि करवाना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य हेतु अपने स्तर से सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे एवं स्वयं पर्यवेक्षण करेंगे। कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल बक्सर को निदेशित किया गया कि सभी ईदगाहों एवं मस्जिदों के आस-पास खराब पडे़ चापाकल की ससमय मरम्मति करना सुनिश्चित करेंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया गया है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले सभी संवेदनशील स्थानों पर आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमण्डल बक्सर को निदेशित किया गया कि दिनांक 21.07.2021 से दिनांक 22.07.2021 अथवा स्थिति सामान्य होने तक विद्युत आपूर्ति निरंतर बनी रहे। सभी मार्गों में लूज एवं नीचे लटके हुए तारों की जाँच कराकर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निदेशित किया गया है कि जिला अस्पताल के साथ बक्सर एवं डुमराँव अनुमण्डलीय अस्पताल तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी चिकित्सकों को पर्याप्त मात्रा में दवाईयों के साथ तैयार स्थिति में रखना सुनिश्चित करेंगे तथा जिला अस्पताल बक्सर एवं अनुमण्डलीय अस्पताल डुमराँव में एम्बुलेंस तैयार हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे। ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व 2021 के विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित कोषागार कार्यालय के उपरी तल संचालित आपदा शाखा का नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में श्री सुधीर रंजन सहाय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याहन भोजन योजना) बक्सर मोबाइल नम्बर 7903571531, 9431850674 रहेंगे। जो जिले के खैरियत के संबंध में अद्योहस्ताक्षरी को समय-समय पर सूचित करेंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे एवं आवश्यकतानुसार विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे। इस त्योहार के अवसर पर प्रतिनियुक्त किये गये दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की यह व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी कि वे अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सदभाव को बनाये रखने में तत्परता बरतेंगे तथा एक दूसरे के साथ निकट सम्पर्क रखेंगे ताकि विधि-व्यवस्था बनी रहे। यदि कोई विवाद उत्पन्न हो जाय तो दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को उसे सुलझाने की अविलम्ब व्यवस्था करनी चाहिए। सभी पदाधिकारियों की सभी प्रकार की छुटियाँ ईद पर्व को लेकर स्थगित कर दी गई है। विशेष परिस्थिति में सक्षम स्वीकृति के उपरांत ही मुख्यालय से बाहर जाने को कहा गया है। ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व 2021 के अवसर पर विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में उक्त तिथि को बक्सर अनुमण्डल के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर (मो0 9473191241)/ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर (मो0 9431800090) तथा डुमराँव अनुमण्डल के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी डुमराँव (मो0 9473191242)/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डुमराँव (मो0 9431800091) अपने-अपने अनुमण्डल के विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। वे आवश्यकतानुसार को-ऑडिनेटर/दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व 2021 के अवसर पर विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में उक्त तिथि को अपर समाहर्ता बक्सर (मो0 9473191240)/पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बक्सर (मो0 9431800092) रहेंगे। ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व 2021 के अवसर पर जिले में 85 स्टैटिक को-ऑडिनेटर/पुलिस पदाधिकारी, 25 सेक्टर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 02 जोनल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu