Ad Code


लॉक डाउन के कारण बंद पड़े निजी संस्थान के शिक्षको के लिए सरकार करे पहल : अजय राय- Ajay rai



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बिहार सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन के कारण निजी कोचिंग संस्थानो/स्कूलों के बंद होने से शिक्षक बेरोजगारी के कगार पर आ गए हैं , वही  कोरोना के इस वैश्विक महामारी से त्रस्त शिक्षकों के समर्थन में उतरे नगर के युवा समाजसेवी अजय राय ने सरकार को आईना दिखाते हुए कहा कि आज हम सभी जो भी शिक्षक के बदौलत ही हैं।  शिक्षक को माता-पिता से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है परन्तु , मुझे बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है की राष्ट्र के निर्माता कहे जाने वाले कोरोना के वैश्विक महामारी से त्रस्त शिक्षको का ही स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से माँग करते हुए कहा कि कई ऐसे शिक्षक हैं जिन्हें अपना गृहस्थी चलाना मुश्किल हो गया है। इस महंगाई के जमाने मे यदि एक समय का भोजन बन जाता है तो दूसरे समय के लिए सोचना पड़ता है। वर्तमान परस्थिति में दुकानदार भी समान उधार देने को तैयार नही हैं। यहाँ तक कि बहुत से ऐसे भी शिक्षक हैं जिनका पहले का कर्ज अभी चुकदा भी नही हुआ की लॉक डाउन लगने के वजह से और भी ज्यादा कर्ज से लद गए हैं , ऐसे में शिक्षकों के सामने भूखमरी जैसी स्थिति उतपन्न हो गई है ,                                          

 अंतत: , सरकार से आग्रह करते हैं की बेरोजगार हो रहे शिक्षकों के लिए भी कुछ उचित पहल करे जिससे की उनका और उनके परिवार का पालन पोषण हो सके। क्योंकि , यदि शिक्षक ही नही खुशहाल रहेंगे तो हमारे राष्ट्र को गढ़ने वाला कौन होगा.?? फिर हमारा देश प्रगति के पथ पर कैसे अग्रसर हो सकेगा..??


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu