बक्सर । इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम शनिवार की रात और रविवार की शाम को पूरे जिले में श्रद्धा, शोक और शांति के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न अखाड़ों से आकर्षक ताजिया निकाले गए। जुलूस के दौरान बच्चे, युवा और बुजुर्ग “या हुसैन”, “या अली” के नारों के साथ पूरे शहर में जुलूस निकालते नजर आए।
इस दौरान परंपरागत बनैठी कौशल का प्रदर्शन किया गया। ढोल-ताशों और बजा के साथ निकले जुलूसों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। मोहर्रम के मौके पर जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। प्रशासन की ओर से सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस मौके पर रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, जदयू के वरिष्ठ नेता संजय सिंह राजनेता, सुरेश संगम,नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी समेत शहर के नामचीन समाजसेवी भी ताजिया जुलूस का हिस्सा बने , इस दौरान सभी समाजसेवियों ने आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया।
इटाढ़ी में लतिफ अंसारी का परिवार ताजिया बनाता है। माेहर्रम में उनके द्वारा बनाये गए ताजिया काे नगर भ्रमण कराया गया। ताजिया मनभरन पाठक के दरवाजे पर पहुंचा जहां पर उसे रखा गया। उनके दरवाजे पर मुस्लिम और हिन्दू परिवार ने एक साथ बनैठी भांज करतब दिखाए। मनभरन पाठक ने बताया कि वर्षाें से ताजिया उनके दरवाजे के पास रखी जाती है। ताजिया में आने वाले मुस्लिम परिवाराें काे सम्मान दिया जाता है। माैके पर श्याम बिहारी पाठक, कीर्तन पाठक, कमल पाठक, अालम लतीफ अंसारी, श्वेता पाठक, जितेन्द्र पाठक, राहुल पाठक समेत अन्य माैजूद थे।















0 Comments