Ad Code


नगर परिषद के सफाई NGO की मनमानी के खिलाफ लोगों में बढ़ता जा रहा आक्रोश, विरोध में उतरे ग्रामीणों ने कहा शहर का कचरा सिमरी में नहीं होने देंगे डंप, कचरे वाली गाड़ियों को लौटाया वापस



बक्सर । सिमरी प्रखंड के मझवारी गांव के समीप कचरा डंपिंग के खिलाफ ग्रामीणों ने रविवार को जमकर विरोध किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कचरा से भरे चार वाहनों को वाहनों को स्थल से लौटा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि नप की सफाई एजेंसी अपने रवैए में बदलाव नहीं करता है,तो ग्रामीण उग्र आंदोलनात्मक रुख अख्तियार करने को विवश होंगे।वैसे सिमरी रोड में कचरा डंपिंग को लेकर विरोध का सिलसिला पिछले एक सप्ताह से चल रहा है। सिमरी बीडीओ ने भी कचरा डंपिंग नहीं करने के लिए नप के ईओ और वरीय पदाधिकारियों को आवेदन भेजा है।


कचरा डंपिंग से प्रदूषित हो रहा आबोहवा: 

डुमरांव नगर परिषद में कुल वार्डों की संख्या 35 है। वार्डों के घरों से कचरा उठाव कर डंपिंग यार्ड में गिराने की योजना थी। मार्च तक कचारा उठाव के लिए सफाई एनजीओ को 42 लाख का भुगतान होता था। इस बीच अप्रैल से सफाई के लिए नएं एनजीओ को लगाया गया है। वार्डों की सफाई पर सफाई एनजीओ को प्रतिमाह 90 लाख का भुगतान हो रहा है। पूर्व चेयरमैन मोहन मिश्र का कहना है कि राशि दुगना होने के बाद भी शहर की सूरत नहीं बदल रही है।शहर वार्डों में कचरा लगा रहता है। साथ डंपिंग भी आबादी के समीप और जलस्रोतों के आसपास हो रही है।इससे एनजीटी के मानकों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन हो रहा है। जिसके कारण जलस्रोतों को हानि हो रही है ‌।

डंपिंग पर हो रहा विरोध: 

डुमरांव शहर के आसपास कचरा डंपिंग के खिलाफ लागातार आवाज बुलंद हो रहा था। कुछ मामला लोक शिकायत में भी चल रहा है।फिर सफाई एनजीओ ने रुख बदला और सिमरी रोड में डंपिंग शुरु कर दिया है। डंपिंग के साथ विरोध शुरु हो गया था‌। लेकिन रविवार को ग्रामीण गोलबंद होकर सड़कों पर उतर आएं।

 मझवारी के मो.सलीम अंसारी और धर्मेंद्र यादव ने कचरा डंपिंग करने आएं सफाई एजेंसी के वाहनों को लौटा दिया। इनका कहना है कि कचरा डंपिंग से बदबू उठ रहा है। जिससे गांवों का शुद्ध वातावरण में प्रदूषण फैल रहा है। ग्रामीण रविन्द्र यादव,सुरेश यादव, हरेंद्र यादव और विनोद यादव ने कहा कि आसपास उनकी खेती होती है। कचरा डंपिंग से उत्पादन भी प्रभावित होगा।गांव के राहुल पासी और शिवनाथ पासी का कहना है कि डंपिंग स्थल से उनका टोला मात्र सौ गज पर है। कचरे की बदबू से उनका बुरा हाल है।



बढने लगा विरोध,होगा आंदोलन:

कचरा डंपिंग के खिलाफ विरोध तीखा होने लगा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में ईओ से बात की। ग्रामीणों ने कहा कि सफाई एनजीओ की मनमानी पर रोक नहीं लगा,तो सडकजाम और धरना के साथ आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।इधर मौके पर पहुंचे सफाई एनजीओ के सुपरवाइजर मनु सिंह ने कहा कि कचरा डंपिंग के लिए जमीन का एग्रीमेंट हुआ है। जमीन तक रास्ता बनाने के लिए कचरा गिरा रहे हैं। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि एग्रीमेंट वाले जमीन का घेराबंदी कराने के बाद ही डंपिंग होगी। इस बीच स्वच्छता पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि यदि एनजीटी के मानकों के विपरीत कचरे की डंपिंग होने पर एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu