Ad Code


मशाल 2024: चौसा की धरती पर दौड़ी प्रतिभाओं की रफ्तार, छलकी खेल भावना



बक्सर । आदर्श उच्च विद्यालय चौसा के खेल मैदान पर बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत प्रखंड स्तरीय मशाल 2024 प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को खेल प्रतिभाओं की जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। बिहार खेल प्राधिकरण पटना और जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में गोला फेंक, लंबी कूद और साइकिल दौड़ की प्रतियोगिताएं कराई गईं।


इस प्रतियोगिता में गोला फेंक में बालक और बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी ताकत दिखाई, तो लंबी कूद में कई प्रतिभागियों ने अपनी क्षमताओं की ऊंची उड़ान भरते हुए चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। वहीं साइकिल दौड़ में बच्चों की रफ्तार ने मैदान में मौजूद सैकड़ों दर्शकों की तालियां बटोरीं। प्रतियोगिता में भाग लेने आए प्रतिभागियों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हृषिकेश कुमार सिंह ने हौसला बढ़ाते हुए खेल भावना से खेलने का संदेश दिया। साथ ही कहा इस आयोजन ने प्रखंड क्षेत्र में खेलों के प्रति नई जागरूकता और उत्साह का संचार किया है, जिसका लाभ भविष्य में निश्चित तौर पर दिखेगा।




कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी की निगाहें अब अंतिम दिन की प्रतियोगिताओं और पुरस्कार वितरण पर टिकी हैं। बीईओ ने बताया मंगलवार को समापन समारोह के दौरान सभी खेलों में चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। समापन अवसर पर प्रखंड के कई गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu