बक्सर । जिले में शराबबंदी कानून के बावजूद तस्करों की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी क्रम में मुफस्सिल थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए कम्हरिया गांव स्थित एक पेड़ के नीचे छुपाकर रखी गई तीन बोरी देशी शराब बरामद की। पुलिस ने बताया कि बरामद शराब टेट्रा पैक में थी। कुल 585 टेट्रा पैक से लगभग 117 लीटर देशी शराब जब्त की गई है।
मुफस्सिल थाना प्रभारी के अनुसार, देर रात नियमित गश्त के दौरान कम्हरिया गांव की ओर से आ रही कुछ संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर इलाके की तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान गांव के बाहर एक बड़े पेड़ के नीचे तीन बोरी में छिपाकर रखी गई शराब की खेप बरामद की गई। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर थाने ले आई है। इस मामले में अज्ञात तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि शराब तस्करों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी हाल में शराबबंदी कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments