(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़) :- शुक्रवार को जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर के द्वारा जिले के मार्केटिंग ऑफिसर, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव, जिला प्रबंधक एस0एफ0सी0, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आहूत की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार राशनकार्डधारियों को मई महीने का खाद्यान्न मुफ्त में वितरित किया जाना है, अर्थात मई महीने के खाद्यान्न के लिए राशनकार्डधारी लाभुकों को किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा। बिहार सरकार खाद्यान्न के मूल्य का भुगतान अपने स्तर से करेगी। राज्य सरकार की यह योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक राशनकार्डधारी को माह मई 2021 एवं जून 2021 में दी जाने वाली मुफ्त खाद्यान्न के अतिरिक्त है। इस संबंध में सख्त निदेश देते हुए कहा गया कि मई महीने में हर हाल में राशनकार्डधारियों को मई महीने का मुफ्त अनाज वितरित करवाना सुनिश्चित किया जाय। मानवीयता को देखते हुए वैसे निर्धन परिवार जिनका राशन कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है, उसे भी अविलम्ब बनवाने का निदेश दिया गया। गेहूँ अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निदेश प्रभारी जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया। आपदा साहाय्य के अंतर्गत चलाए जा रहे कम्यूनिटी किचेन का सतत भ्रमण एवं अनुश्रवण करने का भी निदेश दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments