बक्सर । सिमरी प्रखंड के डुमरी पंचायत में लगा जल मीनार से पिछले 15 दिनों से जल आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसाए जल मीनार का मोटर जल जाने का हवाला देकर विभाग द्वारा जल आपूर्ति बंद कर दी गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर पंचायत मुखिया द्वारा विभागीय उदासीनता पर कड़ी नाराजगी जताई है।
बताया जाता है कि इस समस्या से गांव में पीने के पानी की भारी किल्लत उत्पन्न हो गई है। महिलाएं और बच्चे दूर-दराज के हैंडपंपों से पानी लाने को मजबूर हैं। गर्मी के इस प्रचंड मौसम में पानी की आपूर्ति ठप हो जाने से लोगों के सामने जीवन-यापन का संकट गहराता जा रहा है।
स्थानीय मुखिया प्रेम सागर कुँवर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग को सूचित किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। विभाग सिर्फ आश्वासन दे रहा है, जिससे जनता में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।
मुखिया ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जल आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले को शीघ्र संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और ग्रामीणों को जल्द से जल्द पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। वही, ग्रामीणों ने भी कहा कि यदि स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments