Ad Code


नेशनल ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में बक्सर की बेटी सौम्या ने गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम किया रोशन- buxar-bihar



बक्सर । केसठ प्रखंड के रामपुर गांव के निवासी भाजपा नेता सोनू तिवारी की बेटी सौम्या कुमारी ने राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर राज्य और जिले का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि से पूरे गांव और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी है. जीएफआइ राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता 24 नवंबर से 26 नवंबर तक जम्मू कश्मीर में आयोजित की गयी थी. 




जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. सौम्या का फाइनल मुकाबला उत्तराखंड के साथ हुआ, जिसमें सौम्या ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बालिका वर्ग के अंडर 11 में 34 किलोग्राम भार में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. सौम्या के इस बेहतरीन प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं और वे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं. 


पिता सोनू तिवारी ने बताया कि सौम्या क्वपन से रीपलिंग में रूची रखती थीं. सौम्या ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था. उनके इस प्रयास को देखते हुए अब देश को उम्मीद है कि सौम्या आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर अपना परचम लहराएगी और देश का नाम रोशन करेंगी, बधाई देने वालों में प्रकाश पाण्डेय, सौरभ चौबे, नंद कुमार तिवारी, सुमेधर सिंह, नवाब सिंह, मिथलेश तिवारी, सौरभ तिवारी, संजय उपाध्याय, अवनीश कुमार समेत अन्य लोग शामिल हैं.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu