Ad Code


सिमरी के 19 पैक्सों में सुनील सिंह समेत चार पैक्स अध्यक्ष हुए निर्विरोध निर्वाचित- sunil-singh



बक्सर । सिमरी प्रखंड के कुल 19 पैक्सों में चार पैक्स अध्यक्ष जहां निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं अधिकांश सीटों पर पुराने पैक्स अध्यक्षों का कब्जा कायम रहा। सिमरी प्रखंड के सिमरी पैक्स से अध्यक्ष पद पर रंजीत राय, नियाजीपुर से प्रियंका देवी, दुल्लहपुर से बिध्यांचल सिंह और बलिहार पैक्स से सुनील सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए है। जिसके बाद निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाइयां देने वालों का तांता लग गया। 


वही बलिहार पैक्स अध्यक्ष सुनील सिंह को निर्वाचन पदाधिकारी सह सिमरी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा ने प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान सुनील सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए किसान हितों में कार्य करने की संकल्प दोहराई।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को वे किसानों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। निर्विरोध निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि किसानों की समस्याओं को दूर करने का हर सम्भव प्रयास बलिहार पैक्स के माध्यम से किया जाएगा। 


बता दें कि सिमरी में कुल 15 पैक्सों के लिए चुनाव हुआ। सिमरी में देर शाम तक मतगणना का कार्य चलता रहा। इस बार के चुनाव में राजपुरकला पैक्स से आश नारायण मिश्र, पैगम्बरपुर से धनंजय ओझा और काजीपुर से राजेन्द्र सिंह के सिर पर पहलीबार जीत का सेहरा बंधा है।वहीं डुमरी पैक्स अध्यक्ष आशुतोष कुमार, केशवपुर से शंभूनाथ मिश्र, एकवना से अगस्त मुनि राय, पडरी से चंद्रभाल सिंह, कठार से नीरज कुमार सिंह ने जीत दर्ज कर अपनी सीट पर कब्जा बरकरार रखा।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu