Ad Code


सड़क निर्माण को लेकर चौसा में लगातार 12वें दिन जारी रहा महाधरना- buxar-bihar



बक्सर । सासाराम-बक्सर मुख्य पथ से लिंक बजरंग मोड़ से रेलवे स्टेशन चौसा तक की जर्जर सड़क और नाले के अभाव के कारण उत्पन्न समस्याओं के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने महाधरना शुरु कर दिया है. धरने का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और नगर पंचायत चौसा के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज कर रहे हैं.


उन्होंने बताया कि इस खराब सड़क के चलते सैकड़ों गांवों के लोगों को रेलवे स्टेशन पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ट्रेन पकड़ने में देरी और हादसों की घटनाएं आम हो गई हैं. गंभीर बीमारियों के मामलों में अस्पताल पहुंचना भी मुश्किल हो गया है. बार-बार शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान न होने पर मजबूर होकर स्थानीय नागरिकों ने अनिश्चितकालीन धरने का निर्णय लिया है आज धरना का बारहवाँ दिन है लेकिन अभी तक किसी राजनीतिक दल जनप्रतिनिधियों या कोई प्रसासनिक पदाधिकारी का आना नही हुआ और न कोई कोई पहल हुआ न कोई आस्वासन मिला लेकिन उससे हमलोग टूटने वाले नही है डरने वाले नही है भागने वाले नही जानता कि इस हक के लड़ाई लड़ते रहेंगे जब तक कोई निश्चित निर्णय नही मिल जाता .



इस जनमानस कि समस्या को नजरअंदाज करने के बाद बहुत विवस होकर जल्द हमलोग धरना स्थल को आमरण अनशन में तब्दील करेंगे आगर कोई निर्णय नही मिलता तो सोये हुए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को जगाने के लिए धरने के पूर्व विकास राज ने  सड़क मरम्मत और नाले का निर्माण नहीं होता, यह धरना जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि इस दुर्दशा के कारण लोगों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं. दुर्घटनाएं और गाड़ियां पलटने की घटनाओं ने नागरिकों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है. इस धरना में राकेश उपाध्याय, पिंटू दुबे,राजेन्द्र वर्मा,अजित कुमार, परवेज अंसारी,सेराज अंसारी,अजय साह,नगर पंचायत के वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, कृष्ण दत्त मिश्र उर्फ काजू मिश्रा, रामबाबू कुमार, विक्की प्रजापति, छोटेलाल चौधरी, अशोक सिंह, अंजू कुमारी,शैलेश कुशवाहा, महेंद्र पाण्डे, असोक सिंह,व अन्य नगरपंचायत क्षेत्र चौसा वार्ड जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनके अलावा सुजीत कुशवाहा, विशाल कुमार,कृष्णा गुप्ता,रामबाबू,लालू, चन्दन कुमार कन्हैया मालाकार,ठाकुर कानू, जयप्रकाश गुप्ता, रामलाल गुप्ता,रविसंकर यादव सहित कई और जनमानस आते जाते हुए अपनी उपस्थिति देते रहे . साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने भी धरने में अपनी भागीदारी दर्ज कराई. धरना स्थल पर जुटे लोग सरकार और प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu