कार्यक्रम का उदघाटन शुक्रवार को शाम तीन बजे रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा. वही समूह खेल प्रतियोगिता को लेकर गुरुवार को विद्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्या भारती के क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद, विभाग प्रमुख उमाशंकर पोद्दार, बीरेंद्र कुमार, प्रांतीय खेलकूद प्रमुख राकेश पांडेय एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि खेल के महाकुंभ में राज्य के विभिन्न जिले में स्थित सरस्वती शिशु मंदिरों व विद्या मंदिरों के चयनित 800 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को लेकर प्रतिवर्ष विद्यालय स्तर से लेकर के अखिल भारतीय स्तर तक विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन विद्या भारती के तत्वावधान में किया जाता है.
खिलाड़ियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था विद्यालय परिसर में की गई है. खेल को बेहतर तरीके से संपन्न कराने को लेकर चयनित 35 प्रांतीय निर्णयायकों की टीम बनाई गई है. खेल मैदान में कबड्डी के दो और खो खो के लिए दो कोर्ट बनाए गए हैं. जहां खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे. वही प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम, प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, विभाग संयोजक डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments