Ad Code

बक्सर के व्यवसायियों को जेल से आया धमकी भरा फोन, शेरू सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने वाले अपराधी की हुई पहचान


बक्सर । शहर के स्टेशन रोड स्थित आभूषण शोरूम तनिष्क से शेरू सिंह के नाम पर धमकी भरा फोन करने करने का मामला सामने आया है। फाेन बेउर जेल में बंद कुंख्यात अपराधी सिकंदर यादव के द्वारा करने की बात पुलिस अनुसंधान में आ रहा है। हालांकि जेल में माेबाइल कैसे पहुंचा और अपराधी किस-किस काे धमकी भरा फाेन किया है, पुलिस सभी बिंदूओं पर जांच कर रही है। 

टाउन थानाध्यक्ष मनाेज कुमार सिंह ने बताया कि तनिष्क शोरूम के ऑफिशियल मोबाइल पर एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने अपना नाम शेरू सिंह बताया और शोरूम संचालक को धमकी भी दी गई थी। पीड़ित व्यवसायी ने इसकी जानकारी टाउन थाना पुलिस काे दी थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं के बयान पर एफआईआर दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू की। कॉल डिटेल्स और ऑडियो विश्लेषण के बाद यह स्पष्ट हुआ कि धमकी भरा फोन पटना के बेउर जेल से किया गया था। जांच में यह भी सामने आया कि कॉल करने वाला और कोई नहीं बल्कि कुख्यात अपराधी सिकंदर यादव है, जो पटना के पुनाईचक इलाके का रहने वाला है और उसके खिलाफ दर्जनों संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।



जानकारी के अनुसार, सिकंदर यादव को जून 2025 में बक्सर केंद्रीय कारा से पटना बेउर जेल स्थानांतरित किया गया था। उसने 23 जुलाई को बक्सर स्थित तनिष्क शोरूम के नंबर पर कॉल कर रंगदारी की मांग की थी। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि जेल में रहते हुए सिकंदर यादव के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा और इसमें किन जेल कर्मियों की मिलीभगत हो सकती है। तनिष्क शोरूम के कर्मचारी व प्रबंधन इस घटना से काफी डरे हुए हैं। वहीं स्थानीय व्यवसायियों में भी इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu