Ad Code

बक्सर के धनंजय मिश्रा समेत 12 शिक्षकों को नवाचार शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान पर मिला सम्मान, "द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स" मंच पर चमका बक्सर जिला



बक्सर । नवाचारी शिक्षकों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उन्हें पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित डी बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स कार्यक्रम का प्रमंडल स्तरीय आयोजन पहली बार ऐतिहासिक धरती आरा (भोजपुर) स्थित हरदास जैन महाविद्यालय में संपन्न हुआ।

पटना एवं मुंगेर प्रमंडल के तहत आने वाले 12 जिलों के लगभग 200 शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में बक्सर जिला के डुमरांव प्रखंड अंतर्गत शिक्षक धनंजय मिश्रा को उनकी नवाचारी शिक्षण विधियों और शिक्षा क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उनके कार्यों ने न सिर्फ शिक्षा जगत में एक नई मिसाल कायम की है, बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया है। इनके साथ जिले के और 10 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम में जैन कॉलेज के प्राचार्य एवं भोजपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भोजपुर विशिष्ट अतिथि रहे। सभी अतिथियों ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके हौसले को नई उड़ान दी।

इस मंच के फाउंडर गौरव कुमार ने बताया कि यह आयोजन शिक्षकों की रचनात्मकता और नवाचार को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। कार्यक्रम में बक्सर जिले के अन्य सम्मानित शिक्षकों में तबरेज़ आलम, मकबूल अंसारी, अमित सिंह, अजीत कुमार सिंह, सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, स्नेहलता कुमारी, मंजू कुमारी, अमृता कुमारी और हरेंद्र सिंह शामिल रहे। यह आयोजन शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुआ।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu