Ad Code

भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों में खुशी की लहर, रुकी हुई पेंशन और एरियर मिला चेक के रूप में प्रयागराज में रक्षा पेंशन महाअभियान का हुआ आयोजन



बक्सर । भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं के चेहरों पर उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब रक्षा पेंशन महानियंत्रक डॉ. मयंक शर्मा के नेतृत्व में 27 और 28 जुलाई 2025 को प्रयागराज में आयोजित एक भव्य समारोह में उन्हें रुकी हुई पेंशन और एरियर की राशि चेक के माध्यम से सौंपी गई। इस दौरान पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।


रक्षा पेंशन प्रयागराज के प्रधान नियंत्रक संदीप सरकार और उनकी टीम के कार्यों की सराहना करते हुए डॉ. शर्मा ने आश्वस्त किया कि अब भारत का कोई भी पूर्व सैनिक या वीरांगना अपने अधिकारों से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि "स्पर्श" पोर्टल के माध्यम से पेंशन से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं अब सरल हो गई हैं, जिससे जीवन प्रमाण-पत्र और अन्य त्रुटियों का सुधार घर बैठे संभव है।



उन्होंने जानकारी दी कि देशभर में जिला स्तर पर स्पर्श सेंटर खोलने का अभियान जारी है और जहां अभी नहीं खुले हैं, वहां जल्द ही शुरू किए जाएंगे। रक्षा पेंशन प्रयागराज को 14 हजार बैंकों से 32 लाख पेंशनर्स का डाटा प्राप्त हुआ था, जिसमें से 6 लाख डाटा त्रुटिपूर्ण था। मगर दिन-रात मेहनत कर अधिकारियों की टीम ने अब तक 5 लाख डाटा अपडेट कर दिया है और शेष डाटा भी शीघ्र अपडेट कर दिया जाएगा।

पूर्व सैनिकों ने चेक प्राप्त करते हुए रक्षा पेंशन अधिकारी मनोज सिंह की कार्यशैली की सराहना की और उन्हें भी अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। समारोह में डॉ. मयंक शर्मा के संबोधन ने पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं में जोश भर दिया, और देशभर में उनके प्रति जय-जयकार की लहर फैल गई।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu