बक्सर । बुधवार को पुलिस ने दो युवकों को आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. दोनों आरोपियों को लेकर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की देर शाम आपराधिक घटना को अंजाम देने से पूर्व हथियार के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया.
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें सोनवर्षा ओपी प्रभारी निशा रानी,डीआईयू प्रभारी युशूफ अंसारी सहित कई पुलिसकर्मियों को शामिल रहे. टीम ने थाना क्षेत्र के पिपराड गाँव के समीप स्थित काली मंदिर के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इनकी पहचान स्थानीय गाँव निवासी सचिन राम,पिता- शिवजी राम तथा नीतीश कुमार, पिता- किशुन राम के रूप में हुई. एसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments