Ad Code


एकनाली बंदूक के साथ चार शराब तस्करों की हुई गिरफ्तारी,8 कार्टून विदेशी शराब भी बरामद- buxar-police-new-year


बक्सर । नए साल के अवसर पर शराब की बिक्री करने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान चल रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने हथियार के साथ चार शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया कि ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र से 4 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 01 लोडेड एकनाली बन्दूक बरामद किया गया एवं इनसे पुछताछ तथा निशानदेही पर 08 कार्टून विदेशी शराब भी बरामद किया गया. 

उन्होंने बताया की ब्रम्हापुर पुलिस द्वारा यह करवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ललन जी के डेरा के पास नये साल के अवसर पर कुछ लोग अवैध हथियार के साथ होम डिलवरी करने हेतु शराब लाकर रखा था. सूचना पर  त्वरित कार्रवाई करते हुए डुमरांव डीएसपी अफाक अख़्तर के नेतृत्व में टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया. गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में उक्त स्थान से 04 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 01 लोडेड एकनाली बन्दूक बरामद किया गया एवं इनसे पुछताछ तथा निशानदेही पर 08 कार्टून विदेशी शराब भी बरामद किया गया. इस सफलता को प्राप्त करने में ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, दरोगा गंगा दयाल ओझा सहित अन्य पुलिसकर्मियों का काफी सराहनीय योगदान रहा.














................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu